लोहरदगा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इससे लोग सशंकित हैं। जिले में बुधवार को फिर से चार नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 185 पहुंच चुकी है। हालांकि इनमें से 94 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।