पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट
कोरोना को लेकर बिहार के लिए एक बड़ी ही राहत वाली खबर सामनि आई है। बिहार में कोरोना पॉजिटिव के 8 और मरीज स्वस्थ हुए है| इनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आयी| जिसके बाद इन्हें कल अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना को लेकर बिहार के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश में लगातार मरीजों के स्वस्थ्य होने का सिलसिला जारी है।