KAIMUR :खबर कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे की है। जहां दो सकरी पोस्ट ऑफिस के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दिया है। जिसमे एक ट्रक के अंदर व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर स्थानीय कुदरा पुलिस पहुंची।
बता दें कि स्थानीय कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 सकरी पोस्ट ऑफिस के पास खड़े ट्रक में पश्चिम दिशा की ओर से आ रहीं थी. लेकिन ट्रक अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रक ने टक्कर मर दी। वहीं ट्रक में सवार ट्रक मालिक झारखंड राज्य के धनबाद जिला निवासी संजय गुप्ता की मौके पर मौत हो गई.और चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
वहीं आनन-फानन में आसपास के लोगों ने जोरदार ट्रक के टक्कर होने पर दौड़े दुर्घटना की सूचना थाना प्रशासन को दिया गया सूचना मिलते ही कुदरा थाना ने मौके पर पहुंच घायल को बेहतर ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा भेजा गया। वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया।
कैमूर से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट