रांची : झारखंड में रविवार 17 मई को लोहरदगा और देवघर को बाद 4 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रांची से 1, रामगढ़ से 2 और हजारीबाग से 1 मरीज शामिल हैं. इससे पहले आज ही लोहरदगा और देवघर से 1-1 मरीज मिले थे. कुल मिलाकर आज 6 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. जिसके बाद झारखंड में संक्रमितों की संख्या 223 हो गयी है.