PATNA: राजभवन में नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्री ने शपथ लिया है। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं। सबसे पहले नीतीश कैबिनेट के पांच मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
राज्यपाल फागू चौहान ने मंत्रियों को शपथ दिलाई। सबसे पहले विजय कुमार चौधरी, दूसरे नंबर पर बिजेंद्र प्रसाद यादव, तीसरे नंबर पर आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ली, जबकि चौथे मंत्री के तौर पर लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव और पांचवें मंत्री के रूप में कांग्रेस के अफाक आलम ने मंत्री पद की शपथ ली।
इसके बाद छठे मंत्री के रूप में अशोक चौधरी, सातवें मंत्री श्रवण कुमार, आठवें मंत्री डॉ. सुरेन्द्र यादव, नैवे मंत्री डॉ. रामानंद यादव और 10वीं मंत्री के रूप में लेसी सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। वहीं 11वें मंत्री के रूप में मदन सहनी, 12वें मंत्री कुमार सर्वजीत, 13वें मंत्री ललित यादव, 14वें मंत्री संतोष कुमार सुमन और 15 मंत्री के रूप में संजय झा को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है।
पटना से संजय के साथ विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट