आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस अपना पैर फैला चुकी है वही भारत में भी महामारी लगातार बढ़ रही है बिहार में भी हर दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है जमुई जिले में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए लोगों से लॉक डाउन सफल बनाने के लिए अपने अपने घर में रहिए सुरक्षित रहिए जैसे बातों से समझाने का काम कर रही है

इसी दौरान आज चकाई प्रशासन ने चंद्र मंडी पंचायत से कुल 14 लोगों को और सरोन पंचायत के दुवरिया टिलहा गांव से 2 लोग को क्वॉरेंटाइन मैं लाया गया है जहां सबों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा इन सबों को अपने अपने पंचायत भवन के पंचायत में रखा गया है ये सभी लोग बाहर से आए हुए हैं जिनका जांच नहीं हुआ था इस दौरान प्रशासन के जिला कल्याण पदाधिकारी सह चकाई प्रखंड के मेंटर भवानंद राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, शशांत कुमार ,राजीव कुमार, समेत सभी पदाधिकारी अपने अपने कामों में लगे हुए हैं .

चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट