द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा भी करते है. बुधवार को बिहार विधानसभा व विधान परिषद में शराबबंदी कानून में संशोधन विधेयक लाया गया जिसे सदन में पास किया गया. इसे लोगों को छूट भी मिलेगी. मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने सदन में कानून संशोधन बिल पेश किया था.
पटना के कंकड़बाग इलाके की तस्वीर सरकार और पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है. नगर निगम के कर्मी जब आज नाले की सफाई करने पहुंचे तो नाले से केवल दारू की बोतले ही बरामद हुई. सैकड़ों की संख्या में मिली बोतल बता रही है कि लोग अभी भी शराब का सेवन कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट