PATNA : सोमवार की देर रात राजधानी पटना में बड़ी घटना हो गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपने-अपने घर से भागने लगे. दरअसल, यह घटना 70फीट के हुल्लू पूर जाने वाले रोड 35 फीट पर हुई जहां एक तेल डिपो में भयावह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद आग की लपटें आसमान को छूने लगी. आग की लपेट से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस-पास के लोग अपने-अपने घर से भागने लगे.
यह भी खबर सामने आई है कि तेल डिपो में आग शराब पार्टी करने के दौरान लगी थी. वहीं, आग को विकराल रूप लेता देख इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि अगर अग्निशाम दस्ते आने में देर करते तो एक बड़ी आबादी आग के चपेट में आ जाती। वहीं, इस तरह की बड़ी घटना हो जाने के बाद आस-पास रहनेवाले लोगों में काफी आक्रोश भी था. इन लोगों का कहना था कि पास में ही पेट्रोलियम डिपो है और उसके बाद भी कई अवैध डिपो आबाद हैं जो कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.