Munger :
मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना में पदस्थापित एस.आई केस डायरी के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप की जांच में दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की गयी है। एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गयी है। बताया जाता है कि खड़गपुर थाना में पदस्थापित एस.आई प्रेमचंद्र नायक का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ। जो एसपी को भी प्राप्त हुआ। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और खड़गपुर के अंचल पुलिस निरीक्षक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। उनको 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में नायक को दोषी पाया गया है। जिसके आधार पर एसपी ने एस.आई प्रेमचंद्र नायक को उनके द्वारा बङती गयी लापरवाही एवं संदिग्ध आचरण के लिए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित किया कर दिया। विदित हो कि केस डायरी न्यायालय में उपलब्ध कराने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत की बात करते और 5 हजार रूपया रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी। विदित हो कि निलंबित एसआई के सेवानिवृति में मात्र एक-डेढ माह ही शेष बचा हुआ था।