RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में एक अजीबोगरीब घटना हुई। पहले तो सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद भी अगले दिन फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल शुक्रवार की रात रांची में निवेदिता नाम की युवती की हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले उसके प्रेमी ने खुद शनिवार को गोली मार आत्महत्या कर ली।
बता दें मरने से पहले आरोपी ने कहा कि उसने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और अब वो भी उसी के पास जा रहा है। अपना लोकेशन भी उसने अपनी बहनों को भेजा। जानकारी के अनुसार निवेदिता की हत्या में अंकित का नाम सामने आया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का भी प्रयास कर रही थी। लेकिन पुलिस अंकित तक पहुंच पाती उससे पहले ही अंकित ने खुद को गोली मार ली।
अंकित ने खुद को गोली उसी पिस्तौल से मारी जिस पिस्तौल से उसने अपनी प्रेमिका की जान ली थी। साथ ही अंकित ने खुद को गोली सदर थाना क्षेत्र में मारी, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, वहीं मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि युवक के लोकेशन की जानकारी पुलिस को फेसबुक लाइव के जरिए ही मिली।
लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अंकित ने खुद को गोली मार ली। बता दें कि शुक्रवार की शाम गोली की आवाज से अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू इलाका थर्रा गया और निवेदिता नाम की युवती की मौत हो गई. इस घटना से पूरा इलाका सकते में था तो वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार छापेमारी कर रही थी। जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे के दोस्त थे।
लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई। वजह थी इस दोस्ती की जानकारी निवेदिता के परिजनों को होना जिस कारण निवेदिता अंकित से दूर होने लगी, यहां तक कि अंकित उसे कॉल न कर सके। इसे लेकर उसने अपना सीम तक बदल लिया था। लेकिन अंकित के सिर पर प्यार का जुनून चढ़ा हुआ था।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट