Muzaffarpur – कहते है इश्क़ की कोई उम्र या सीमा नहीं होती । ये लाइने थोड़ी फिल्मी होगी लेकिन ऐसा ही कुछ हकीकत में बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ है। दरअसल मुजफ्फरपुर की एक बीस साल की लड़की पर आठवीं क्लास के नाबालिग लड़के के अपहरण का आरोप लगाया गया है । नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि युवती ने शादी की नियत से उनके बेटे को अगवा कर लिया है। दूसरी ओर, लड़की के पक्ष से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराइ गई है।
जानकारी के अनुसार, यह अजीबो गरीब मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके का है। यहां 15 साल के बच्चे की किडनैपिंग का आरोप एक 20 साल की युवती पर लगा है। हालांकि, खास बात ये है कि अपहरण किसी फिरौती या मांग के लिए नहीं बल्कि शादी की नियत से की गई है। इस बात को सुनकर स्थानीय लोगों काफी हैरत में है। दोनों पर किसी को सन्देश तक नहीं था की वे ऐसा कर सकते है।
फिलहाल छात्र की मां ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए शिकायत दर्ज कराई है।छात्र की माँ का कहना है की 20 वर्षीय युवती ने उनके नाबालिग बेटे का अपहरण कर लिया है। आरोपी युवती उनके बेटे से शादी करना चाहती है। छात्र के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम से ही दोनों गायब हैं। अंतिम बार जब उनके बेटे से बात हुई थी तो वह दिघरा में था जिसके बाद से फोन बंद है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने पीड़ित माँ की शिकायत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।