बेगूसराय : जिले के सदर अस्पताल में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गया जब युवक अचानक हाथ में सांप पकड़ कर परिसर में ले आया. उस समय काफी देर तक उस जगह अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बताते चलें की युवक का दुस्साहस उस समय देखने को मिला जब सांप के काटने के बाद युवक उस सांप को पकड़ कर अस्पताल आ गया. युवक नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर निवासी संजय सहनी बताया जाता है.

इस बावत उसके दोस्त संजय तांती बे बताया कि संजय सहनी के पड़ोस में सांप निकला था. जिसे मारने के लिए संजय सहनी गया लेकिन सांप इतना विशाल था कि उक्त सांप ने संजय सहनी को ही काट लिया. तब संजय ने यह सोचकर कि जब सांप ने मुझे काट ही लिया तब इसे किसी भी तरह जरूर पकडूंगा. यही सोचकर वह सांप पकड़कर अपने दोस्त संजय के हाथों सौंप कर खुद तो बेगूसराय सदर अस्पताल आया ही लेकिन साथ ही साथ सांप को भी लेते आया. उसके इस दुस्साहस को देखकर अस्पताल में भीड़ जमा हो गयी और लोग उसके दुस्साहस की प्रशंसा करते नही थक रहे हैं.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट