समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर सिविल कोर्ट परिसर से एक कैदी फरार हो गया है. कैदी के फरार होने के बाद कोर्ट परिसर में मचा अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वारिसनगर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक कैदी को पेशी के दौरान न्यायालय लाया गया था जहां हथकड़ी खोलकर दो मंजिला कोर्ट परिसर के इमारत से कूदकर फरार हो गया.
सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप सा मच गया. बताया जाता है कि कैदी मो. राजा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान चौकीदार के हाथों से हथकड़ी छुड़ाकर कोर्ट बिल्डिंग से कूदकर फरार हो गया. बहरहाल, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट