मुंगेर : जिले में शामपुर थाना क्षेत्र के धपड़ी बिसनपुर निवासी 65 वर्षिय शेखर यादव की शनिवार की शाम नहर में गिरकर उसकी मौत हो गई. सूत्रों कि माने तो वो नशे कि हालात में अपने घर बिशनपुर नहर के रास्ते होकर जा रहा था. किसी कारणवश नहर में जा गिरा. नहर में गिरने से शेखर यादव की मौत हो गई.
इधर, शेखर यादव के घर नही आने पर परिजनों काफी चिन्तित हो गई और रातभर वो परेशान रहे. सुबह होते ही शेखर यादव के परिजन उसकी खोजबिन में निकल गए. परंतु कुछ पता नहीं चला. आज सुबह जब ग्रामीणों ने शेखर का शव नहर में देखा तो तुरंत इस बात कि जानकारी परिजनों को दिया. साथ में शामपुर थाना की पुलिस को भी दी. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही नहर पर पहुंच गए. मृतक शेखर यादव के शव को किसी तरह से नहर से निकाल कर अपने साथ ले गए.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट