SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज स्टेशन के बीच एक व्यक्ति ने जानबूझ कर आत्महत्या कर ली। घटना सुलतानगंज रेलवे ओभर ब्रिज के नजदीक की है । घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
आनन फानन में ट्रेन से घायल को भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा जाता है। जहां उसे मृत घोषित किया गया। रेल पुलिस द्वारा घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सीतापुर, राजगांगपुर के निकट रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने से एक अज्ञात व्यक्ति आत्महत्या करने की सूचना मिली। आरपीएफ द्वारा यह घटना सुबह 5.20 बजे की बताई जा रही है।
कवि गुरु एक्सप्रेस डाउन से होने पर ट्रेन ड्राइवर ने इसकी सुचना सुलतानगंज रेलवे पुलिस को दि गई कि ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर जान दे दि हैं।
तभी घटना स्थल पर रेलवे पुलिस एंव स्थानीय पुलिस पहुचकर घटना की छानबीन करते हुये मृतक के शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मायागंज भेजते हुये अज्ञात शव कि पहचान में जुटते हुये.घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट