द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रेम प्रसंग में एक नाबालिग युवती की निर्मम हत्या हुई थी. जिसका उद्भेदन पटना पुलिस ने 24 घंटे में कर दी है. पटना के पूर्वी एसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग था.
आरोपी युवक (संदीप कुमार) के अनुसार दोनों के बीच करीब दो वर्षों प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आरोपी युवक लगातार युवती और युवती के परिवार वालों पर शादी करने का दवाब बना रहा था, लेकिन युवती (मृतिका) ने परिवार के खिलाफ जा कर कोई भी कदम उठाने से इंकार कर दिया. इस बात से तिलमिलाए आरोपी युवक ने साजिस रचते हुए गुरुवार को धारदार हथियार लेकर लगभग 11 बजे युवती (मृतिका) के घर पहुंचा और युवती की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके वारदात से पैदल ही फरार हो गया.
सीसीटीवी के मदद से पुलिस को मिला सुराग
गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह 11 बजे पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत पश्चिमी जय प्रकाश नगर में एक अंशु कुमारी नाम के युवती की गला रेतकर सरेआम हत्या कर दी थी. इस घटना में आरोपी की तस्वीर आसपास में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट