PATNA –ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन को लेकर बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने लोगों से अपील की कि कृपया कर ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। नियमों का पालन हो इसके लिए सख्ती बढ़ाई जाए। नियमों का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। रोड एक्सीडेंट होता प्रशासनिक मामला होता है।
परिवहन मंत्री ने कहा बातचीत की जा रही है ,सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन हो इस पर हमारा विशेष जोर होगा।सप्ताह में एक दिन इस मामले पर बैठक की जाएगी। जो नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है और आगे भी लगाया जाता रहेगा। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए चालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है इससे दुर्घटना में कमी आएगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट