PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ के कुलहरिया कॉपलेक्स के बगल के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है।
अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि उस समय फ्लैट में कोई भी लोग नहीं थे। फ्लैट में बाहर से ताला लगा हुआ था। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मी ने खिड़की तोड़कर आग पर काबू पाया।
इस अगलगी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के इलाकों में आग के साथ धुंआ ही धुंआ देखने को मिल रहा था । अग्निशामक दल को बड़ी ही मशक्त के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट