एक व्यक्ति की हुई मौत मुंबई के अंधेरी वेस्ट रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म के सेट पर
मुंबई में शुक्रवार यानी की 29 जुलाई को आग लग गई थी ,आई रिपोर्ट्स के मुताबिक लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म के सेट पर, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अंधेरी वेस्ट स्थित चित्रकूट स्टूडियो में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म के गाने की शूटिंग होनी थी। लव रंजन के सेट के साथ राजश्री प्रोडक्शन का सेट भी आग का शिकार हो गया।
फिल्म के सेट पर लगी आग एक व्यक्ति की मौत
मनीष देवासी आग में घायल हो गए थे,सिविक ऑफिशियल्स ने पीटीआई को बताया | मनीष को तुरंत ही सिविक रन कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, ले गए जबतक जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनीष की उम्र 33 साल थी।
फेडरेशन ऑफ इंडियन सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे ने बताया कि एक व्यक्ति, जो लव रंजन के सेट पर लाइटिंग का काम देख रहा था उसे भी चोटें आई हैं।
अब तक सामने नहीं आयी वजह क्या थी आग लगने की
ऐसा बताया जा रहा एक पांडाल में कुछ लकड़ी की चीजें रखी थी, वहीं से आग की शुरुआत हुई। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। अशोक दुबे का कहना है कि सेट लगाने वाले कॉन्ट्रेक्टर की गलती की वजह से आग लगी है, क्योंकि डेढ़ साल पहले भी बंगुर नगर में जिस फिल्म सेट पर आग लगी थी वो कॉन्ट्रेक्टर भी यही था |
फिल्म सेट्स पर आग लगने के कई केस सामने आए हैं अशोक दुबे ने कहा ,हमें समझ नहीं आ रहा है कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन किस आधार पर सेट बनाने के अनुमति देती है। सेट बनाते वक्त फायर सेफ्टी रूल्स फॉलो किए जाने चाहिए।
आग की लहर राजश्री प्रोडक्शन तक पहुंची
लव रंजन की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया कि जिस समय आग लगी उस समय सेट पर सिर्फ लाइटिंग का काम चल रहा था। वो लोग शनिवार से शूटिंग शुरू करने वाले थे। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सनी देओल का छोटा बेटा राजवीर, राजश्री प्रोडक्शन में अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए तैयारी कर रहा था कहा की आग की लहर यहाँ तक पहुंची |
पटना से अंजली की रिपोर्ट