BANKA: बांका में अमरपुर थाना के गंगापुर गढैल गांव में शुक्रवार को आपसी रंजिश में कुल्हाड़ी से हमलाकर एक अधेड़ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी सदानंद मंडल का रेफरल अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान जख्मी सदानंद मंडल की मौत हो गई।
मृतक के पुत्र त्रिपुरारी मंडल ने बताया कि सुबह ही उसके पिता गांव के लोहार प्रसादी शर्मा के यहां मवेशी का चारा काटने वाला गडासा में धार दिलाने गये थे । जहां गांव के ही विलास मंडल से कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद जब उसके पिता घर आ रहे थे। इसी दौरान विलास मंडल ने पीछे से सिर पर कुल्हाड़ी से हमलाकर दिया। जिससे वह वहीं जमीन पर गिर गये।
मौके से ग्रामीणों ने जख्मी सदानंद मंडल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आये। जहां डा. ज्योति भारती ने जख्मी का गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर।
स्वजनों ने बताया कि भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से मृतक की पत्नी पूजा देवी एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सरपंच नेहा शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि ग्रामीण ने बताया कि सदानंद मंडल काफी मिलनसार व्यक्ति था। खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसे चार पुत्र एवं दो पुत्री है।
घटना से गांव के भी लोग हतप्रभ है। जबकि घटनास्थल पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि विलास मंडल इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा। घटना के बाद आरोपित गांव से फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि घटना का फर्द बयान बरारी थाना में परिजन ने दर्ज कराया है। फर्द बयान पर केस दर्ज कर आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट