बिहार: हर साल बिहार में बाढ़ तबाही बन कर आता है. सैकड़ो गांव उजर जाते है. लोगों से उनका आसियाना छिन्न जाता है. पशु-पक्षी पलायन करने लगते है. बाढ़ के इस भयावह स्थिती के बीच एक वायरल वीडियो सामने आ रहा है. जो की बेहद ही रोमांचक और अद्भुत है. यह वीडियो बिहार के वैशाली के राघोपुर का है. जहाँ पर बाढ़ में एक हाथी और उसका मालिक महावत फंस जाता है. हाथी महावत को अपनी पीठ पर बिठाता है और तैरकर गंगा पार करता है.जब वह नदी को पार कर रहा होता है तब पानी की धारा कम होती है. परन्तु अचानक से पानी का प्रवाह बढ़ जाता है और वह पानी में फंस जाता है. ऐसा लगता है मानो वह डूबने ही वाला हो लेकिन दोनों डटे रहते है. निरंतर प्रयाश के बाद दोनों सफलतापूर्वक सुरक्षित बहार आ जाते है.
राघोपुर क्षेत्र मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से हाथी के साथ महावत फंस गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि महावत हाथी के साथ आया था। अचानक से गंगा में पानी बढ़ गया और वो दोनों फंस गए। हाथी को निकालने के लिए बड़ी नाव की जरूरत थी। महावत के पास खाने का ज्यादा सामान भी नहीं था और पैसे भी नहीं थे। इसके बाद उसने हाथी के साथ नदी पार करने की ठानी। महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़कर बैठ रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार ऐसा लगा कि अब दोनों तेज लहरों में बह जाएंगे। हाथी रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट के बीच एक किलोमीटर तैरा।
स्थानीय गंगा किनारे लोगों ने दोनों की हिम्मत और साहस को देखा और हैरान रह गए. कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया.यह वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. जंग में जीत की परिचय देता यह वीडियो लोग बेहद पसंद कर रहे है.
-अनामिका की रिपोर्ट