द एचडी न्यूज डेस्क : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए आज पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर काफी संख्या में युवा-युवती की भीड़ मौजूद हुई. सुशांत के इंसाफ के लिए उनके मामा भी इस भीड़ में मौजूद थे. सभी लोग सुशांत के न्याय के लिए बिहार सरकार से गुहार लगा रहे थे.
आपको बता दें कि पिछले 14 जून को सुशांत सिंह अपने मुंबई स्थित ब्रांदा वाले फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. तब से लेकर आज तक उनके न्याय के लिए लोग गुहार लगा रहे हैं. इस केस में कई मोड़ देखने को मिले. लेकिन आज तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है. इस केस को मुंबई पुलिस, सीबीआई, ईडी और एनसीबी अपने तरीके से जांच कर रही है. लेकिन कोई भी एजेंसी अभी तक सही मुकाम पर नहीं पहुंच पायी है. इस केस का कई एंगल से जांच हो रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट