द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं. इसकी मतगणना मंगलवार यानी दो नवंबर को होना है. इसी को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान के लिए निकल गए हैं. मतगणना स्थल पर निकलने से पहले तेजस्वी राबड़ी आवास पर मीडिया को संबोधित किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस बार मतगणना में कोई गड़बड़ी हुई तो छोड़ने वाले नहीं है. बहुत सारे अधिकारियों और पदाधिकारियों पर जो भ्रष्ट हैं. वह कुछ गड़बड़ी करने के फिराक में हैं. उसको लेकर राजद पूरी तरीके से चाक-चौबंद है. तारापुर के लिए बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह निकल चुके हैं मैं अभी कुशेश्वरस्थान के लिए निकल रहा हूं.
उन्होंने कहा कि इस बार नीतीश कुमार का चाल नहीं चलने दूंगा. 2020 विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी जो हार चुके हैं. वह अभी तक कोर्ट में लड़ रहे हैं. इसलिए इस बार ऐसा होने नहीं देंगे सरकार ने हर हथकंडे अपना रखे हैं. इसको लेकर हम कुशेश्वरस्थान के लिए जा रहे हैं और वहां बैठे रहेंगे. अगर कोई भी गड़बड़ी होती है तो सरकार जिम्मेदार है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट