PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आगलगी की घटना से है। अगलगी की घटना पटना के एस के पुरी से है जहां आनंदपुरी नाला के समीप सत्तु कारोबारी के घर में अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में अग्निशामक दल को सूचना दी गई।
मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची अग्निशामक दल की टीम आग बुझाने में जुटी है। स्थानीय लोगों की माने तो दमकल की सात गाड़ियां आग को बुझाने का काम कर कर रही। अथक आवास में सुबह आग लगी । घंटों आग पर काबू करने की कोशिस की जा रही है। मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
अथक सत्तू के नाम से सत्तू का कारोबार करने वाले विजनेस मैन के घर यह आग लगी है। आग ग्राउंड फ्लोर से टॉप फ्लार तक लगी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि घर का पूरा इंटिरियर आग की चपेट में आ गया जिसके कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। घर के सारे फिनिशंग का सामान जल कर स्वाहा हो गया है।
आग इतनी भयानक लगी कि आस पास के घरों को लोगों ने घर खाली करने लगे। फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
लेकिन कुछ लोगों की माने तो इंटिरियर डेकोरेशन में अंडर ग्राउंड बिजली सप्लाई की व्यवस्था की गई थी। आग शायद शॉट सर्किट के कारण लग सकती है। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिस की जा रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट