द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर फोर लाइन का है जहां एक अनियंत्रित ट्रक फोर लाइन पर पलट गयी. ट्रक फतुहा से आ रही थी. ट्रक गड्ढे में जा गिरा जिससे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में मुकेश नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
ग्रामीणों ने फोरलेन शुकुलपुर के पास आगजनी करके सड़क को जाम कर दिया है. जिसके वजह से पूरा फोर लाइन हाईवे सड़क जाम हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई गई है और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया जा रहा है. मामले में ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक मुकेश कुमार शुकुलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चार अन्य घायल भी शुकुलपुर फतुहा थाना इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आज सुबह छह बजे की घटना है. वहीं सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन सड़क जाम आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट