मुंगेर : जिले के बरियारपुर थाना के अंदर पुलिस जवानों की बीच आपसी गोलीबारी में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि होमगार्ड जवान ने डिप्रेसन में फायरिंग की थी. जिसे पुलिस द्वारा थाना पर आपराधिक हमला समझ जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें होमगार्ड जवान की मौत हो गई.
आपको बता दें कि मुंगेर के बरियारपुर थाना परिसर में सोमवार की रात में एक होमगार्ड जवान मो. जाहिद द्वारा फायरिंग की गई. इस मामले में मुंगेर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि होमगार्ड का एक जवान मो. जाहिद जो इन दिनों काफी डिप्रेसन में चल रहे थे. वो देर रात्रि में लगभग 11.45 बजे अपने बैरक से निकलकर थाना परिसर स्थित शौचालय में जाकर अचानक से गोली चलाना शुरू कर दिया. जिसे पुलिस द्वारा थाना पर आपराधिक/नक्सली घटना समझकर की गई जवाबी कार्रवाई में उक्त होमगार्ड जवान की मौत हो गई. एसपी का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस मामले की हल कर ली जाएगी.
इस घटना की सूचना विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल को दे दी गई है. इस संदर्भ में बोर्ड का गठन किया गया है. जिसकी देखरेख में उक्त होमगार्ड के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. एसपी ने पत्रकारों को आगे बताया कि मृतक होमगार्ड जवान ने दो तीन दिनों पूर्व ही बरियारपुर थाना पर ड्यूटी पर आया था. इसे 50 राउंड गोलियां लाइन से कमान पर मिली थी. जिसमें 10 चक्र गोलियां इसने चलाई थी. पुलिस की तरफ से 23 गोलियां चली है. इस मामले में मृतक जवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट