VAISHALI – बिहार के वैशाली जिले में एक ऐतिहासिक पीपल के पेड़ जलकर खाक हो गया ऐसा मन जाता है की वृक्ष भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। यह पेड़ काफी पुराना है जिसपर भगवान बुद्ध जैसी आकृति भी बनी हुई थी। 2011 में इस वृक्ष का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था जिस पर मानव की आकृति उभर आई थी। लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि आकृति भगवान बुद्ध के आयु संस्कार जैसी थी। इसके बाद बुद्ध से संबंधित कई इतिहासकार और शोधार्थी भी यहां पर पहुंचे कई रिसर्च दावा कर चुके हैं कि बुध का आयु संस्कार स्थल बड़गांव ही है।
ऐसा माना जाता है कि बुध अपने अंतिम वर्ष में इसी पेड़ के निचे ध्यान करते थे । सूत्रों के मुताबिक वैशाली जिले लसर प्रखंड की सोरहत्था पंचायत के बेलवर (वेलुवग्राम) में मंगलवार रात को इस ऐतिहासिक पीपल के पेड़ में आग लगी। ग्रामीणों के अनुसार वहां पर लोग रोज दिन पूजा करने जाते थे आग लगने से पहले भी वहां पूजा करने लोग पहुंचे थे। अचानक पेड़ में आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।