बेगूसराय : जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां अनियंत्रित एंबुलेंस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बाजार के समीप की है. मृतक व्यक्ति की पहचान कुरहा बाजार निवासी माली सिंह के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि मृतक माली सिंह सड़क पार कर रहा था उसी दरमियान खगरिया की ओर से बेगूसराय आ रही तेज गति एंबुलेंस ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वही साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट