PATNA: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पटना के पाटलिपुत्र स्थित The Aurum में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई सारी महिलाओं ने भाग लिया। हरे साड़ी,चूरी,बिंदी में सभी महिलाएं सावन के रंग में झूमती दिखी। पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू भी कार्यक्रम में सम्मलित हुई. उन्होंने सभी महिलाओं के साथ सावन के गीतों का आनंद लिया। इसके साथ ही सभी बिहारवासियों को सावन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में Cloud Tailors द्वारा महिलाओं के सावन को और भी बेहतरीन बनाने के उद्देश्य के साथ उन्हें डिस्काउंट कूपन भी बांटा गया। Cloud Tailors सुनिश्चित करता है कि पटना की महिलाओं को अपनी खुद की पसंद से चुनिंदे डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गयी ड्रेस मिले. वही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया.
-अनामिका की रिपोर्ट