PATNA – राजधानी पटना में इन दिनों लॉकेट उच्चको का मामला बढ़ते ही जा रहा है। मामला 24 जुलाई रविवार की रात के लगभग 8 बजे जककनपुर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप का है जहां स्कूटी सवार दो उच्चको ने 3 वर्षीय बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काट लिया और वहां से फरार होने गए। इस मामले की लिखित शिकायत जककनपुर थाना में दर्ज कराया गया जिसके उपरान्त पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। सूत्रों के अनुसार घटना स्थल पर मिली जानकारी और सीसीटीवी के आधार पर उच्चको की स्कूटी और हुलिए की शिनाख्त कर पुलिस अपराधी तक जा पहुंची जहाँ छोटू नाम के युवक की गिरफ़्तारी के साथ घटना में इस्तेमाल किया गया ब्लू कलर का स्कूटी बरमाद किया है।
छीने गए लॉकेट को खरीदने वाला आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में पकड़ में आये छोटू कुमार ने फुलवारी के कृष अलंकार ज्वेलरी दूकानदार सुमित कुमार का पता बताया जिसके पास चोरी की लॉकेट को बेचा था ,फिलहाल जककनपुर पुलिस ने छीने गए बच्चे के लॉकेट बरामद करने के साथ – साथ दोनों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई कर रही है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट