रांची : 7 सेवेंन डे अस्पताल के सामने बरियातु रोड रांची में स्थित अपोलो क्लिनिक का उद्घाटन किया गया था. क्लिनिक ने पुलिस लाइन, कांके रोड में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया है, जहां विभिन्न विशिष्टताओं के डॉक्टर लोगों को मुफ्त परामर्श प्रदान करेंगे.
कन्सल्टेंसी के अलावा विभिन्न परीक्षण जैसे कि सुगर, ईसीजी आदि होंगे जो लोगों के लिए बिना किसी लागत के किए जाएंगे. यह इस मकसद के साथ किया जा रहा है कि लोग वहां बीमारियों का पता लगा सकें और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ सकें.
डॉ. नीरज प्रसाद – हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ. एके ठाकुर – आंतरिक चिकित्सा
डॉ. रेशमा सिंह – जनरल फिजिशियन
डॉ. निलेश मिश्रा – हड्डी रोग विशेषज्ञ
डॉ. श्वेता कांथा – प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. सूर्यकांत कुमार – यूरोलॉजिस्ट
डॉ. बिंध्याचल गुप्ता – रुमेटोलॉजिस्ट
डॉ. नेहा रानी – त्वचा विशेषज्ञ
डॉ. जावेद अनवर – त्वचा विशेषज्ञ
डॉ. आशीष सोरेन – ऑप्थल्मोलॉजिस्ट
डॉ. रवि रौशन- दंत चिकित्सक
डॉ. शिल्पा सोनी – दंत चिकित्सक
डीटी गज़ाला मार्टिन – आहार विशेषज्ञ
गौरी रानी की रिपोर्ट