द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है. जहां एक होटल में आग लग गई है. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची है. घटना कोतवाली थाना इलाके के तारामंडल के पास की है.
दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे है. आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थाल पर पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार, प्रशासन से छुपाकर होटल खोला गया था. फिलहाल नुकसान कितना हुआ है इस बात की जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है.