रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित बुंडू से एक बड़ी खबर आ रही है. बुंडू का वह स्कूल जहां 28 बच्चियों तथा एक महिला गार्ड के कोरोना संक्रमित होने के बाद बुंडू प्रशासन काफी सजग दिखे. शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में बुंडू प्रशासन एवं जिला के पदाधिकारी पहुंचकर बच्चियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना से जल्द ठीक होने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
जिसके बाद सभी ने बच्चियों को दूर से माइक के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछा. बच्चियों में घर जाने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे जिसे अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीपीओ अजय कुमार, बीडीओ नरेंद्र नारायण सभी ने बच्चियों को उनके जल्द स्वास्थ्य होने की तरीके बताएं उन्हें बताया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन उसके लिए हमेशा खड़ी है उन्हें गरम पानी से लेकर मेडिसिन तक सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएगी. जल्द ही वे सभी स्वस्थ हो जाएंगे.
इधर, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी बच्चियों को कोरोना से जल्द उबरने के लिए हेल्थ टिप्स भी दिए तथा बताया कि इससे उबरने की लिए जो भी दवाएं होंगी वे उपलब्ध करवाएंगे. इसके अलावे सभी बच्चियों का हाल-चाल भी पूछा गया बच्चियों को कोरोना से नहीं डरने और मजबूत इरादा रखने की बात कहते हुए एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि उन्हें भी पिछले दिनों कोरोना हुआ था उसके बाद उन्होंने अपना संयम रखकर सही तरीके से दवा लेकर खुद को ठीक किया.
अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चियों का को बेहतर सुविधा दिया जा रहा है दवाइयां समय पर दी जा रही है, निंबु पानी दी जा रही है हरी सब्जियां दी जा रही है. ऑक्सीजन की मात्रा मापने के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर दी जा रही है उन्हें डॉक्टर का नंबर भी उपलब्ध कराया गया है सभी पदाधिकारी का नंबर भी दिया गया है. जल्द ही इन सभी का दुबारा जाँच कर नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी. बुंडू को लेकर उन्होंने बताया कि सभी लोग जागरूक हों मास्क पहने, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके बाद पूरे प्रशासन की टीम ने बुंडू के सुभाष चौक से राधारानी मंदिर तक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मास्क पहनने सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर जागरूक किया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट