PATNA: श्री प्रीताजी और श्री कृष्णजी कल बापू सभागार से अपने अनुभव ज्ञान के दौरे की शुरुआत कर रहे हैं और वे अगले 2 वर्षों में 5 महाद्वीपों की यात्रा करेंगे।
कृष्णा जी ने आज अपनी संस्था एकम के कार्यो की जानकारी दी। वही मुक्ति अनुभव का भी रहस्य को साझा किया।
पटना में अपने कार्यक्रम के बारे में भी कृश्णा जी और प्रीता जी ने बताया साथ ही आज के समय मे शांति के रहस्यों को भी विस्तार से समझाया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट