पटना : सीटेट चयनित महिला अभ्यर्थियों ने अपने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और उनको राखी बांधी फिर मिठाई भी खिलाई और उपहार स्वरूप अपने नियुक्ति पत्र मांगी.
शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमें यह उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री ने राखी बंधवाने के बाद जो अपनी बहनों का आश्वासन दिया है. वह झूठा साबित नहीं होगा क्योंकि रक्षाबंधन पर भाई जो बहन को आश्वासन देता है वह कभी गलत नहीं होता.
आगे उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा मंत्री से भी उम्मीद है क्योंकि उन्होंने यह आश्वासन राखी बंधवाने के बाद दिया है. कुछ महिला अभ्यर्थियों ने तो यह तक कह दिया कि हमें इस बार भी उम्मीद नहीं है क्योंकि हमें लगातार आश्वासन ही मिलता जा रहा है लेकिन कभी कार्रवाई होती नहीं दिखती है लेकिन राखी बंधवाने के बाद तो शिक्षा मंत्री झूठा आश्वासन नहीं देंगे.
संजय कुमार की रिपोर्ट