हजारीबाग : पिछले दिनों हजारीबाग से तीन मरीज पॉजिटिव पाए जाने पर हजारीबाग जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों के द्वारा अथक प्रयास कर उन्हें ठीक कर घर भेज दिया गया था. लेकिन पुनः चौथा मरीज हजारीबाग में आ जाने के बाद लोगों में चिंताएं फिर से झलक रही है.
चौथे मरीज के बारे में जिला प्रशासन हजारीबाग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि उक्त मरीज मुंबई से चार पहिया वाहन से बरकट्ठा पहुंचा था जिस वाहन का प्रयोग उसने किया था उसमें गिरिडीह के एक परिवार भी आए थे इस बात की जानकारी गिरिडीह जिला प्रशासन को भी दे दी गई है. वहीं मुंबई में भी मरीज के पॉजिटिव होने की जानकारी दे दी गई है ताकि वह जहां रहता था वहां खोजबीन किया जा सके. मुंबई से आने वाला चौथा मरीज 38 वर्षीय युवक है जो मजदूरी का कार्य करता था और हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड का रहने वाला है.
साथ ही हजारीबाग उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अब चुकी हजारीबाग जिले में बाहर से लगभग 45,000 से 50,000 मजदूर लौटने वाले हैं जबकि ढाई हजार लोग वापस आ भी चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लगभग 17,000 लोगों के क्वारंटाइन की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई है. इस कार्य के लिए मुखियाओं को पुलिसिंग कैपेसिटी दी गई है. ताकि कोई क्वारंटाइन सेंटर से भागने ना पाए और संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही कार्रवाई अभी तेज करने की बाबत बताई गई कि जो भी संक्रमण को रोकने में बाधक बनेगा. उस पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई जारी रहेगी.
संघप्रिय वशिष्ठ की रिपोर्ट