जमुई: बिहार में जारी शराबबंदी के बावजूद सूबे में शराब की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में जमुई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू को फोन पर गुफ्त सूचना मिली थी जिसके बाद चंद्रमंडीह पुलिस ने गुत सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से हजार बोतलें शराब की जब्त की है। जांच के दौरान तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान तस्कर चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा।
चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट