PATNA :बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां आज पटना में सीटेट की परीक्षा छात्र दे रहे थे। तभी छात्रों की परीक्षा केंद्र पर आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. दरसरल बात ये है कि 100 के करीब परीक्षार्थी जिस केंद्र में परीक्षा दे रहे थे ,वहीं अचानक से आग लग गई.वही इस मौके पर धुआँ उठता देकर परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि ,पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के निकट अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. फ़िलहाल आग कैसे लगी इसको लेकर कुछ भी स्पष्टता नहीं है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. हालांकि राहत की बात रही कि समय रहते वहां से सभी लोग बाहर निकल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट