कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां महानंदा नदी में नाव डूब गई है. इस घटना में सभी नाव पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए, घटना कदवा थाना क्षेत्र के केला बाड़ी गांव के समीप नंदनपुर घाट का है.
मंगलवार की सुबह जिले के कदवा थाना क्षेत्र के के नंदनपुर घाट के समीप दर्जनों यात्रियों से सवार एक ओवरलोड नाव महानंदा नदी में डूब गई. इस घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है इस नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और भार अधिक होने के कारण नाव घाट के किनारे डूबी जिस कारण आसपास खड़े लोग सभी लोगों को बचा लिया गया. जानकारी अनुसार केलाबाड़ी गांव के दर्जनों लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से पहुंच रहे थे.लेकिन क्षमता से अधिक बार होने के कारण नाव नदी किनारे डूब गई.
इस घटना में किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें कि कदवा प्रखंड का यह इलाका बाढ़ के चपेट में है और लोग हर दिन ऐसे ही नाव पर सवार होकर सफर करते हैं और स्थानीय प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है और यही वजह है कि रोजमर्रा के सामान लाने के लिए लोग जान खतरे में डाल कर लोग नाव पर सवार करते हैं.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट