बिहार में पुलिस विभाग को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया गया है। लॉक डाउन के लंबे अवधि के बाद पुलिसवालों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। बिहार के पुलिस कर्मियों की छुट्टी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने गाइडलाइन जारी किया है। इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण विभाग) ने सभी जिलों के एसपी, बिहार सैन्य पुलिस के कमांडेंट, रेल पुलिस के अधीक्षक को पत्र लिखा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने पत्र में कहा है कि पुलिस निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य अराजपत्रित कर्मियों को अपने जिला में उपलब्ध एवं कार्यरत बल का संतुलन बनाए रखते हुए रोटेशन के आधार पर नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे। पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि थानाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों की अवकाश स्वीकृति के संबंध में जिला/ थाना के अपराध स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक ने आज यह आदेश जारी किया है। लॉक डाउन के दौरान बिहार पुलिस ने जिस तरह काम करते हुए अपने फर्ज को अंजाम दिया है और लोगों की मदद की है उसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। ऐसे में कठिन ड्यूटी के बाद विभाग का यह फैसला उन्हें थोड़ा सुकून जरुर देगा।
