अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर दो थानों की पुलिस और एएसपी पहुंच मामले की जांच में जुटे है। मिली जानकारी के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौर रोड के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 95 हजार लूट लिए है। वहीं दहशत फैलाने की लिए अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि कर्मी कपंनी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उससे हथियार के बल पर पैसे लूट कर फरार हो गये। वहीं दहशत फैलाने के लिए अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई।