PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ जहां 3 साल का बच्चा खुले नाले में गिर गया. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि, यह मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की है. वहीं, इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. इसके साथ ही वे सभी जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी गई है.
बता दें कि, बच्चे की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है. वहीं, प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार पर जमकर आरोप लगाए. सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोग सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सरकार से बड़ी मांग कर रहे हैं. वहीं, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर और आश्वासन देकर स्थिति को काबू में किया. वहीं, इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही इस घटना की वजह लापरवाही बताई जा रही है.
पटना से अन्नू कुमार की रिपोर्ट