मुजफ्फरपुर: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीजेएम कोर्ट में दर्ज दो अलग-अलग परिवाद बुधवार को खारिज कर दिए गए। सीजेएम मुकेश कुमार ने घटना को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए दोनों परिवाद को खारिज कर दिया है। वादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा व अधिवक्ता कमलेश कुमार ने फैसले के खिलाफ जिला व सत्र न्यायालय में रीविजनवाद दाखिल करने की बात कही।
सीजेएम कोर्ट के फैसले से आरोपी फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, शाजिद नाडियावाल, एकता कपूर, भूषण कपूर, दिनेश विजयन, अभिनेता सलमान खान, रिया चक्रवर्ती व कृति सनन को राहत मिली है।
मामले में सुनवाई के दौरान तीन जुलाई को सलमान खान के अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने कोर्ट में हाजिर होकर वकालतनामा दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने दोनों परिवाद को आदेश पर रखा था। एक परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 17 जून को संजय लीला भंसाली समेत आठ पर परिवाद दर्ज कराया था। इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जबकि पताही निवासी कुंदन कुमार ने 20 जून को कृति चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया था।
