रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का टीका लगने के दो दिन बाद एक 45 साल के सफाईकर्मी की मौत का मामला सामने आया है. रांची के मेदांता हॉस्पिटल के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट सफाई करने वाले मन्नू पाहन को एक फरवरी को टीका लगा था. दो फरवरी की देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सफाईकर्मी की मौत अस्पताल आने से पहले हो चुकी थी. फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट