सीतामढ़ी : जिले में एक 14 वर्षीय नाबालिग का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के मांग में सिंदूर भी डाला गया है. आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को आम के पेड़ से लटका दिया गया. चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की की पहचान जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी के रूप में की गई है.

उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अचानक उनकी बेटी घर से गायब हो गई. देर रात्रि तक काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिली. सुबह गांव के ही बगीचे में बेटी का फंदे से लटकाया हुआ शव देख पैर तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही राम प्रीत राय के पुत्र लड्डू कुमार समेत चार लड़कों ने उनकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही युवक लड्डू कुमार काफी दिनों से मृतका से शादी का दबाव बना रहा था लेकिन मृतका के परिवार को यह मंजूर नहीं था. इसको लेकर पूर्व में पंचायत भी बैठा था. इस मामले में लड्डू के तीन अन्य साथी पर भी शामिल होने का भी आरोप लगाया गया है.

मामले की जानकारी मिलने पर पुनौरा थानाध्यक्ष दिनेश राम ने दल -बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बलात्कार की पुष्टि की जा सकती है. मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट