PATNA : राजधानी के सड़को पर रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला पटना सिटी खाजेकला थाना क्षेत्र के मितन घाट इलाके का है। जहां तेज रफ्तार से आ रही समान लोड हवा हवाई(ई रिक्शा) ने 10 वर्षीय छात्रा जानवी कुमारी को ठोकर मारते हुए उसके ऊपर पलट गई। जहां उसके कान से खून बहने लगा। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें ई-रिक्शा का ड्राइवर वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मंच गया और सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ई रिक्सा को जप्त कर लिया है। और ई रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है।
इस घटना को लेकर इलाके के लोग नल जल योजना में चल रही खुदाई और किए जा रहे गड्ढे से जुड़े अधिकारियों से नाराज है। इस घटना का कारण नल जल योजना में की गई खुदाई से बच्ची की मौत का कारण बता रहे है और नल जल परियोजना में की जा रही गड्ढे को सही तरीके से जल्द भरने की मांग कर रहे है। बता दें इसको लेकर लोगों का कहना है कि जहां ऐसी घटना दोबारा ना हो। वही परिजनों ने बताया है की छात्रा जानवी बाजार से (लस्सी) का पैकेट लेने निकली थी। इसी दौरान यह घटना घट गई।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट