नई दिल्ली : देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस : आंध्र प्रदेश में अब तक 15 लोगों की गई जान
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक मौत की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 603 पहुंच गई है. वहीं, 15 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 45 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.
COVID-19: राजस्थान में अब तक 1270 केस, 19 लोगों की मौत
राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में शनिवार को अब तक 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि जयपुर में 2 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 1270 पहुंच गई जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में 3300 पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 33 सौ के पार पहुंच गई है, जबकि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1700 से ज्यादा हो गई है.