रांची : एमआरएफ टायर और सर्विस शोरूम द्वारिका टायर का उद्घाटन रांची के अरगोड़ा बाइपास में हुआ. शुक्रवार को शोरूम का उद्घाटन एमआरएफ के डिविजनल सेल्स मैनेजर धीरज भारद्धाज और शोरूम निदेशक दिपक साहू ने फिता काटकर किया. एमआरएफ के धीरज भारद्धाज ने कहा कि यह देश का 925वां शो रूम है. प्रदेश में एमआरएफ के लाखों ग्राहक हैं और यह संभाग के लिए यह पहला अत्याधुनिक शोरूम है जहां ग्राहक को इसका लाभ अब मिल पाएगा.
हाल के वर्षों में देश और राज्य की सड़कों बदलाव आया है. इसे देखते हुए एमआरएफ ने सड़कों के अनुकूल टायरों में भी बदलाव किया है. साथ ही सभी टायरों की लंबी रेंज यहा उपलब्ध रहेगी तथा नाइट्रोजन गैस मशीन के माध्यम से अब हर मौसम में टायरों का तापमान बनाए रखने की आवश्यकता को भी यह पूरी करेगा.
शोरूम निदेशक दीपक साहू ने कहा कि ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए शोरूम का उद्घाटन किया गया है. यहां सभी ग्राहकों के जरुरत के हिसाब से रेंज उपलब्ध है. इस मौके पर रांची सेल्स मैनेजर अविनाश पंवार और नेता अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट