नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित किए हैं. सभी परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट और उमंग ऐप पर उपलब्ध हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि प्रिय छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों सीबीएसई ने ने दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की है और इसे http://cbseresults.nic.in पर देखा जा सकता है.
बता दें कि दसवीं में इस बार कुल 91.46 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार फिर दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. कुल रिजल्ट में से 93.31 फीसदी लड़कियां और 90.14 फीसदी लड़के पास हुए हैं. अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरु तीन शीर्ष क्षेत्र हैं.
अगर रीजन वाइज रिजल्ट की बात करें तो 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्ट में भी पास प्रतिशत में त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर रहा. वहीं दिल्ली ईस्ट और वेस्ट की तुलना में नोएडा का पास प्रतिशत ज्यादा रहा. एनसीआर रीजन में आने वाले नोएडा का पास प्रतिशत 87.51 रहा. वहीं दिल्ली वेस्ट का 84.96 प्रतिशत और दिल्ली ईस्ट का 85.79 पास प्रतिशत रहा.