द एचडी न्यूज डेस्क : रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोगों को सड़क हादसे में अपनी जान गवानी पड़ती है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है, जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और स्कॉर्पियों में भीषम टक्कर हुआ है. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है.
हादसा इतना जोरदार था कि घटनास्थल पर ही चार युवक, दो महिला और तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद स्कार्पियो काटकर सभी का शव निकाला गया है.
जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे, जो राजस्थान से बिहार जा रहे थे. नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर भीषण बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक बिहार के किस जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शवों को स्कॉर्पियों से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.